रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:शिक्षक सुमन राय हुए सेवानिवृत /सहकर्मियों व छात्रों ने दी शानदार विदाई।

शिक्षक सुमन राय हुए सेवानिवृत सहकर्मियों व छात्रों ने दी शानदार विदाई। शनिवार जू0 हा0 फोर्ती में वार्षिक परीक्षाफल एवं डा0 बी0 डी0 सुतेड़ी द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में दी जाने वाली छात्रवृति के वितरण पश्चात विद्यालय के अध्यापक व अपने जमाने के तूफानी गेंदबाज सुमन चन्द्र राय को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। 32 वर्ष की कुल विभागीय सेवा में लगभग 20 वर्षों से सुमन राय इस विद्यालय में कार्यरत थे।
इस अवसर पर विद्यालय मे आयोजित विदाई कार्यक्रम में श्री राय को शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भुवनेश्वरी पुनेठा एवं विद्यालय संस्थापक शिक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता के संचालन में सभी ने सुमन राय के कार्यकाल की प्रशंसा की। सभी ने उनके इस विद्यालय में निर्विवाद बिताए लगभग 20 वर्ष के कार्य व्यवहार को सराहा। समारोह में विद्यालय संस्थापक पूर्व ग्राम प्रधान चंद्र शेखर बगौली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकर बगौली, प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक मंत्री मयंक पुनेठा, समाजसेवी कैलाश उपाध्याय, विद्यालय परिवार की ओर से कमल राय, इंद्रा आर्या, जया जोशी, ओमप्रकाश बगौली ने विचार रखे। विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से शिक्षक समान राय का साल ओढ़ाकर सम्मान किया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया। श्री राय ने रिटर्न गिफ्ट रूप में समस्त स्टाफ को प्रतीक चिन्ह तथा बच्चों को विविध स्टेशनरी वितरित कर आशीर्वाद प्रदान किया। सभी वक्ताओं ने सुमन राय के साथ बिताए अपने पलो को याद कर उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की। सभी ने राय के स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु जीवन हेतु शुभकामनाएं दी। मालूम हो सुमन राय अपने जमाने के तूफानी गेंदबाज रहने के साथ फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य रेनू पुनेठा,सोनिया पुनेठा,मीना उपाध्याय, मंजू बगौली, गीता बगौली , लक्ष्मी धामी, किशोर पुनेठा , रश्मि, ज्योति, सौम्या, भावना पुनेठा,मुन्नी देवी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।