रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:किसानों ने उद्यान विभाग पर लगाया घटिया आलू का बीज देने का आरोप किसानों को लगी चपत किसानो की मेहनत बर्बाद ।

किसानों ने उद्यान विभाग पर लगाया घटिया आलू का बीज देने का आरोप किसानों को लगी चपत किसानो की मेहनत हुई बर्बाद लोहाघाट।चंपावत जिले में आलू की खेती को किसानो की रीड़ की हड्डी माना जाता है। चंपावत व लोहाघाट क्षेत्र के किसान बड़ी मात्रा में आलू की खेती करते हैं। किसानों को व्यक्तिगत संस्थानों व उद्यान विभाग के द्वारा आलू का बीज उपलब्ध कराया जाता है और इस बार भी उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को आलू का बीज उपलब्ध कराया गया था। किसानों ने प्रमाणिक बीज मानकर बड़ी मात्रा में उद्यान विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए आलू के बीज की बुवाई की। जब किसानों ने आलू की खेती की खुदाई की तो किसानों को बड़ी निराशा हाथ लगी ।चंपावत जिला किसान संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन करायत व अन्य किसानों ने उद्यान विभाग पर घटिया आलू का बीज देने का गंभीर आरोप लगाया है।
किसान नेता करायत ने कहा प्रमाणिक बीज समझ कर किसानों ने उद्यान विभाग से एक हजार रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से बीज खरीदा कहा जब आजकल उन्होंने आलू की खुदाई की तो बड़ी निराशा हाथ लगी है आलू के पौधे में आलू के दाने ही नहीं बैठे उनके बीज तक की वसूली न हो नहीं हो पाई है ।जिस खेत से 50 किलो आलू की पैदावार होती थी उसे खेत से 10 किलो आलू भी नहीं निकला है।कहा किसानों की पूरी मेहनत व पैसा बर्बाद हो गया।करायत ने आरोप लगाते हुए कहा उद्यान विभाग आलू के अलावा अन्य जो भी बीज व अन्य सामान क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध करा रहा है उसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की होती है। उद्यान विभाग के बीज ने क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी है।
जिस कारण किसानों में काफी निराशा है।किसानों ने बताया जो व्यक्तिगत संस्थाओं से आलू का बीज खरीदा गया था उसमें भरपूर फसल हुई है ।वही उद्यान विभाग से बीज लेकर किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे है।किसानों ने प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है ।मामले में उद्यान विभाग के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। वही बाजार में आलू का सही दाम न मिलने से किसान काफी मायूस नगर आ रहे हैं।