Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

रिपोर्ट :जगदीश जोशी : लोहाघाट:गोवा अग्निकांड में मारे गए युवक मनीष का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 9, 2025

गोवा अग्निकांड में मारे गए युवक मनीष का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार।

परिवार का सहारा बनने गोवा गया था मनीष।

जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष अंतिम संस्कार में हुए शामिल।बाराकोट (चंपावत)।शनिवार की देर रात गोवा नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के नेत्र सलान के 22 वर्षीय युवक मनीष महर की मौत हो गई थी। उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से मनीष का सव कल सोमवार देर शाम उसके गांव नेत्र सलान पहुंचा। सव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आज मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में मनीष का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार में जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ,जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी ,जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी सहित कई लोग शामिल हुए सभी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने बताया इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दुख जताया गया है तथा परिजनों को अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए हर संभव का भरोसा मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा गोवा सरकार के द्वारा जल्द परिजनों को राहत राशि दी जाएगी। वही युवा मनीष की मौत से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है। लोगों ने कहा परिवार का सहारा बनने मनीष गोवा के इस नाइट क्लब में नौकरी करता था जो शनिवार को हुए अग्निकांड की भेट चढ़ गया।

जरूरी खबरें