Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

चंपावत:वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: डीएम के निर्देश पर अभिषेक को एक दिन में मिली मार्कशीट!

चंपावत:पेयजल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर, सड़कों की मरम्मत शीघ्र—यूयूएसडीए विभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जितना पानी उतना बिल लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से बैठक

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 15, 2025

जितना पानी उतना बिल लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से बैठकलोहाघाट विकास संघर्ष समिति के द्वारा समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता मे लोहाघाट के एनेक्सी भवन में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के साथ नगर की पेयजल समस्या को लेकर बैठक की गई । बैठक में लोहाघाट नगर में पानी की दिक्कतों के साथ साथ अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं के समाधान कि मांग की गई। समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया बैठक में जल संस्थान के अधिकारियों को बताया गया लोहाघाट नगर में मात्र 15 दिन पेय जल की आपूर्ति होती है और बिल पूरे महीने का लिया जाता है। गोरखा ने कहा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से जितने दिन पानी उतने दिन बिल की मांग की गई। इसके अलावा लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जल संस्थान कार्यालय को लोहाघाट नगर में लाने तथा पेयजल टांगो की नियमित सफाई की मांग की गई। गोरखा ने कहा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण में अभी दो से तीन वर्ष का समय लग सकता है ।तब तक नगर में पेयजल आपूर्ति को लगातार बनाए रखने की मांग रखी गई। उन्होंने कहा जल संस्थान के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है लोहाघाट में पानी लोगों को लगातार मिलेगा व अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा जिस पर समिति के द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।बैठक में मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता ,सक्रिय सदस्य रमेश बिष्ट ,उपाध्यक्ष राजकिशोर साह ,महासचिव लोकेश पांडे ,प्रचार मंत्री दीपक साह ,मीडीया प्रभारी अजय गोर्खा , गोपाल कनौजिया , ललित साह मौजूद रहे।

जरूरी खबरें