रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:जितना पानी उतना बिल लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से बैठक
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 15, 2025
जितना पानी उतना बिल लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से बैठक
लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के द्वारा समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा की अध्यक्षता मे लोहाघाट के एनेक्सी भवन में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के साथ नगर की पेयजल समस्या को लेकर बैठक की गई । बैठक में लोहाघाट नगर में पानी की दिक्कतों के साथ साथ अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श कर समस्याओं के समाधान कि मांग की गई। समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया बैठक में जल संस्थान के अधिकारियों को बताया गया लोहाघाट नगर में मात्र 15 दिन पेय जल की आपूर्ति होती है और बिल पूरे महीने का लिया जाता है। गोरखा ने कहा जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से जितने दिन पानी उतने दिन बिल की मांग की गई। इसके अलावा लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जल संस्थान कार्यालय को लोहाघाट नगर में लाने तथा पेयजल टांगो की नियमित सफाई की मांग की गई। गोरखा ने कहा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण में अभी दो से तीन वर्ष का समय लग सकता है ।तब तक नगर में पेयजल आपूर्ति को लगातार बनाए रखने की मांग रखी गई।
उन्होंने कहा जल संस्थान के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है लोहाघाट में पानी लोगों को लगातार मिलेगा व अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा जिस पर समिति के द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।बैठक में मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता ,सक्रिय सदस्य रमेश बिष्ट ,उपाध्यक्ष राजकिशोर साह ,महासचिव लोकेश पांडे ,प्रचार मंत्री दीपक साह ,मीडीया प्रभारी अजय गोर्खा , गोपाल कनौजिया , ललित साह मौजूद रहे।