रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:दुर्घटना में तीन लोग घायल दो गंभीर हायर सेंटर रेफर। अक्कल धारे के पास हुआ हादसा।

दुर्घटना में तीन लोग घायल दो गंभीर हायर सेंटर रेफर। अक्कल धारे के पास हुआ हादसा।
डेंजर जोन बनता जा रहा है लोहाघाट का अक्कल धारा क्षेत्र। ओवर स्पीड भाग रहे हैं वाहन।लोहाघाट चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में आज रविवार लगभग 3:00 बजे अक्कल धारे के पास हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है जिन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है। रविवार लगभग 3:00 बजे के आसपास मुनस्यारी से टनकपुर की ओर जा रही पिकअप मे सवार प्रतिमन सिंह भंडारी (43)पुत्र प्रेम से भंडारी निवासी मुनस्यारी लोहाघाट के अक्कल धारे के पास पानी पीने को उतरे तभी चंपावत से लोहाघाट की ओर आ रही स्कूटी की चपेट में आ गए।
दुर्घटना में प्रतिमन सिंह भंडारी व स्कूटी में बैठा हुआ युवा सुजल बिष्ट निवासी चौड़ाख्याली उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया तथा स्कूटी चला रहे युवक मयंक फर्त्याल निवासी डूंगरी फर्त्याल लोहाघाट को भी चोटे लगी है। तीनों घायलों को पिकअप चालक के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया ।जहा डॉक्टर अमान के द्वारा तीनों घायलों का उपचार किया गया ।डॉक्टर अमान ने बताया प्रतिमान सिंह भंडारी व सुजल बिष्ट के सर व अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटे हैं ।जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है। तथा स्कूटी चालक मयंक फर्त्याल के हाथ में चोट आई है ।उनकी स्थिति ठीक है। सूचना पर चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व संजय जोशी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जान घटना की जानकारी ली ।फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है।
वहीं लोगों का कहना है अक्कल धारा क्षेत्र डेंजर जोन बनता जा रहा है ।उन्होंने कहा इस क्षेत्र में सड़क सकरी और सीधी है जिसमें वाहन ओवर स्पीड चलते हैं जिस कारण इस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।तथा कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।उन्होंने पुलिस से इस स्थान पर वाहनों की रफ्तार में लगाम लगाने तथा स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।