: लोहाघाट:अनियंत्रित पिकअप ने कार को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार लोग घायल दो हायर सेंटर रेफर
एनएच में फिर हुई दुर्अघटना अनियंत्रित पिकअप ने कार को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार लोग घायल दो हायर सेंटर रेफर
रविवार सुबह 9:00 बजे लोहाघाट घाट एनएच में सिंगदा के बागधारे के पास गाजियाबाद से पिथौरागढ़ को जा रहा पिकअपUP38T9221मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया और सड़क मे रपटता हुआ पिकअप सामने से पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार UK03B1514से जा टकराया दुर्घटना में कार सवार बनबसा निवासी शेखर चंद, उनकी पत्नी रश्मि चंद तथा उनके दो बच्चे शौर्य और सक्षम घायल हो गए दुर्घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए घटना स्थल में
मौजूद लोगों ने घायलों की चीख पुकार सुनकर सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी सूचना पर बाराकोट चौकी के हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर दिक्षा ने सभी घायलों का उपचार किया डॉक्टर दिक्षा ने बताया दुर्घटना में रश्मि चंद व शौर्य चंद को गंभीर चोटे लगी है
जिन्हें हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है लेकिन सभी घायलो की हालत खतरे से बाहर है दुर्घटना में पिकअप चालक रिंकू कुमार निवासी चंदौसी व एक अन्य शुभम निवासी हरियाणा को मामूली चोट आई है कुल मिलाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई

रविवार सुबह 9:00 बजे लोहाघाट घाट एनएच में सिंगदा के बागधारे के पास गाजियाबाद से पिथौरागढ़ को जा रहा पिकअपUP38T9221मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया और सड़क मे रपटता हुआ पिकअप सामने से पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार UK03B1514से जा टकराया दुर्घटना में कार सवार बनबसा निवासी शेखर चंद, उनकी पत्नी रश्मि चंद तथा उनके दो बच्चे शौर्य और सक्षम घायल हो गए दुर्घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए घटना स्थल में
मौजूद लोगों ने घायलों की चीख पुकार सुनकर सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी सूचना पर बाराकोट चौकी के हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर दिक्षा ने सभी घायलों का उपचार किया डॉक्टर दिक्षा ने बताया दुर्घटना में रश्मि चंद व शौर्य चंद को गंभीर चोटे लगी है
जिन्हें हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है लेकिन सभी घायलो की हालत खतरे से बाहर है दुर्घटना में पिकअप चालक रिंकू कुमार निवासी चंदौसी व एक अन्य शुभम निवासी हरियाणा को मामूली चोट आई है कुल मिलाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई
