Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

: लोहाघाट:अनियंत्रित पिकअप ने कार को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार लोग घायल दो हायर सेंटर रेफर 

Laxman Singh Bisht

Sun, Jun 23, 2024
एनएच में फिर हुई दुर्अघटना अनियंत्रित पिकअप ने कार को मारी टक्कर एक ही परिवार के चार लोग घायल दो हायर सेंटर रेफर रविवार सुबह 9:00 बजे लोहाघाट घाट एनएच में सिंगदा के बागधारे के पास गाजियाबाद से पिथौरागढ़ को जा रहा पिकअपUP38T9221मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया और सड़क मे रपटता हुआ पिकअप सामने से पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार UK03B1514से जा टकराया दुर्घटना में कार सवार बनबसा निवासी शेखर चंद, उनकी पत्नी रश्मि चंद तथा उनके दो बच्चे शौर्य और सक्षम घायल हो गए दुर्घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए घटना स्थल में   मौजूद लोगों ने घायलों की चीख पुकार सुनकर सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी सूचना पर बाराकोट चौकी के हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर दिक्षा ने सभी घायलों का उपचार किया डॉक्टर दिक्षा ने बताया दुर्घटना में रश्मि चंद व शौर्य चंद को गंभीर चोटे लगी है जिन्हें हायर सेंटर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है लेकिन सभी घायलो की हालत खतरे से बाहर है दुर्घटना में पिकअप चालक रिंकू कुमार निवासी चंदौसी व एक अन्य शुभम निवासी हरियाणा को मामूली चोट आई है कुल मिलाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई

जरूरी खबरें