Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:देवभूमि कर्मभूमि पुरस्कार से सम्मानित हुई लोहाघाट की कंचन ढेक

लोहाघाट:नशामुक्ति केंद्र में भर्ती पाटन (लोहाघाट) के बुजुर्ग की मौत

लोहाघाट:30 वर्षों की निष्ठावान सेवा को मिला सम्मान, प्रधानाध्यापक फतेह सिंह मेहता को भावभीनी विदाई।

डीएम ने विकासखंड बाराकोट का निरीक्षण कर भूमि एवं भवनों के प्रभावी उपयोग के दिए निर्देश

जनसंख्या शिक्षा के मंच तक चंपावत का चमकता कारवाँ चला देहरादून।शिक्षक उपाध्याय के नेतृत्व में एनपीईपी की टीम

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट मे लॉ कॉलेज की मांग प्रमुखता से उठाएगी लोहाघाट विकास संघर्ष समिति

Laxman Singh Bisht

Sun, Nov 16, 2025

लोहाघाट नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की बैठक।

लोहाघाट मे लॉ कॉलेज की मांग प्रमुखता से उठाएगी लोहाघाट विकास संघर्ष समिति

समस्याओं के समाधान को लेकर समिति जल्द जिलाधिकारी से करेगी मुलाकात।लोहाघाट विकास संघर्ष समिति लोहाघाट नगर की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से आवाज उठाती है।इसी क्रम में आज ऐनेक्सी भवन लोहाघाट में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की कार्यकारणी बैठक का समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के निर्देश व लोकेश पांडे के संचालन मे आयोजन किया गया । अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया बैठक में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है जल्द ही लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की टीम नगर पालिका कार्यालय में जा कर विभिन्न जन समस्याओं पर विचार विमर्श करेगीसाथ ही साथ ही जल संस्थान, विद्युत विभाग, और उपजिलाचिकत्सालय लोहाघाट जा कर सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं पर बात चीत कर जिलाधिकारी से जन समस्याओं के समाधान के लिए निवेदन करेगी और साथ ही साथ लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने अभी तक उठाये जनमुद्दों पर फीड बैक लेगी ।और जल्द ही लोहाघाट विकास संघर्ष समितीलोहाघाट मे लाॅ काॅलेज की मांग करेगी ।जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान से की थी । गोरखा ने कहा घोषणा समय के साथ ठंडे बस्ते में चली गई है इसको ध्यान में रखते हुए लोहाघाट संघर्ष समिति एक रूप रेखा बना कर लाॅ काॅलेज कि मांग जोर शोर से उठायेगी।और युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जल्द ही एक जागरूकता अभियान के रूप में प्रशासन से मिलकर एक पैदल वाॅक का आयोजन करेगी। जिसमें लोहाघाट के सभी सम्मानित बुद्धिजीवियों का सहयोग लेगी। बैठक में मुख्य संरक्षक प्रहलाद मेहता ,रमेश बिष्ट , ,राजकिशोर साह , लोकेश पांडे,दीपक साह , अजय गोर्खा,गोपाल कनौजिया आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें