Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट:यूपीएससी परीक्षा पास कर पहली बार गृह क्षेत्र लोहाघाट पहुंचने पर अनुप्रिया का लोगो ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 6, 2023
  देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी को पास कर लोहाघाट की होनहार अनुप्रिया राय के पहली बार अपने गृहक्षेत्र लोहाघाट पहुंचने पर रविवार को लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया लोगों ने कहा अनुप्रिया ने पूरे लोहाघाट क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा करा है। मालूम हो यूपीएससी के द्वारा निकाली गई रिजर्व लिस्ट में अनुप्रिया ने देश में 29 में रैंक हासिल कर लोहाघाट क्षेत्र व चंपावत जिले का मान बढ़ाया है पिछले वर्ष ही अनुप्रिया ने पीसीएस की परीक्षा पास करी थी वे इस समय हरियाणा सरकार में संप्रति बीपीडीओ के पद पर तैनात है अनुप्रिया लोहाघाट की ग्राम पंचायत कलीगांव के टूड़ा तोक निवासी व उपजिला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मासिस्ट मुकुल राय और फार्मासिस्ट किरन राय की बेटी है अनुप्रिया ने बताया कि उनकी सफलता में माता-पिता परिजनों के साथ उनके भाई और गुरुजनों का सहयोग रहा है तथा भगवान का आशीर्वाद रहा। उन्होंने युवाओं से सफलता पाने के लिए सोशल मीडिया को दैनिक जीवन में हावी न होने देने व पढ़ाई में कठिन परिश्रम कर रणनीति बनाते हुए अपनी मंजिल हासिल करने की नसीहत दी। अनुप्रिया ने कहा वह आगे चलकर महिला शिक्षा को बढ़ावा देंगी उन्होंने कहा शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे महिला हो चाहे युवा हो वह काफी आगे जा सकते हैं उन्होंने कहा उनका मुख्य फोकस शिक्षा के क्षेत्र में रहेगा वही अनुप्रिया के माता-पिता फार्मासिस्ट किरन राय व फार्मासिस्ट मुकुल राय ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा यह पूरे क्षेत्र की सफलता है उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए सभी लोगो से बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपील करी उन्होंने कहा हमारी बेटी हमारा गौरव है स्वागत समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, प्रहलाद सिंह मेहता, सतीश पांडेय,डीडी पांडेय, राजू गड़कोटी, डॉक्टर सतीश पांडे, भैरव राय, सचिन जोशी, शैलेन्द्र राय, सुरेश पाटनी, भूपाल सिंह मेहता, विजय राय,लोकेश पांडेय, बल्लू माहरा, भास्कर गड़कोटी ,  महेश राय सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें