रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:25 गांव के सहयोग से 10 जुलाई से कोट महरा में लगेगा 22 दिनी जागर तैयारी हुई पूरी।

25 गांव के देवडांगर रामेश्वर तीर्थ में सरयू रामगंगा के पवित्र संगम में करेंगे स्नान।
जागर को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह युवा शक्ति बढ़ चढ़कर कर रही सहयोग।लोहाघाट के 20 गांव बिसंग व पांच गांव सुई के सहयोग से बिसंग के कोट महरा में कल 10 जुलाई से 22 दिनी मां भगवती के जागर का शुभारंभ होने जा रहा है । मां भगवती जागर समिति अध्यक्ष बृजेश महरा ने बताया यह आयोजन लगभग 100 वर्ष के बाद 20 गांव बिसंग व पांच गांव सुई के सहयोग से किया जा रहा है कहा जागर 10 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगा। महरा ने बताया कल सुबह 25 गांवो के देव डांगरो को क्षेत्र के प्रसिद्ध रामेश्वर तीर्थ में सरयू व रामगंगा नदी के संगम में पवित्र स्नान कराया जाएगा।
इसके बाद जागर का शुभारंभ किया जाएगा। महरा ने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर देव कार्य को सफल बनाने की अपील की है। वही जागर को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण बढ़ चढ़कर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। क्षेत्र की युवा शक्ति जागर के सफल आयोजन के लिए सहयोग में जुटी हुई है।