रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:राज0पॉलिटेक्निक के पास कार स्कूटी भिड़ंत में मजदूर घायल

राज0पॉलिटेक्निक के पास कार स्कूटी भिड़ंत में मजदूर घायललोहाघाट के राज0पॉलिटेक्निक के पास रविवार शाम को कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई ।दुर्घटना में स्कूटी सवार मजदूर घायल हो गया जिसका लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया ।सूचना पर लोहाघाट थाने के चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व संजय जोशी मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटना की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक पॉलिटेक्निक के पास से केंद्रीय विद्यालय को जाने वाली सड़क में ब्रेजा कार संख्या uk03c 7268 पॉलिटेक्निक की ओर को आ रही थी तभी केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण में कार्य करने वाला मजदूर स्कूटी (UK 03 A 5866) से तेज गति से आ रहा था जो सामने से आ रही कार से टकरा गया और घायल हो गया। दुर्घटना में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है। मजदूर के पास वाहन चलाने का वैध लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।