Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:क्षेपं0 बैठक में अहम निर्णय: सीसी मार्गों के स्थान पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, कूड़ा वाहन हेतु ₹300 यूज़र चार्ज पर

लोहाघाट:लोक संस्कृति पर्व के रूप में धूमधाम से मनी इंद्रमणि बडोनी की जयंती

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में नेत्र सलान के युवक की मौत। लोहाघाट विधायक ने जताया दुख।

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 7, 2025

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में नेत्र सलान के युवक की मौत। लोहाघाट विधायक ने जताया दुख।

नाइट क्लब में सैफ का काम करता था मनीष महर

लोहाघाट विधायक ने गोवा व उत्तराखंड सरकार से मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा देने की उठाई मांग।गोवा के अरपोरा में नाइट क्लब में शनिवार आधी रात को सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग से 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जिनमें अधिकतर नाइट क्लब के कर्मचारी थे। इस भीषण हादसे में चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा के बाराकोट ब्लॉक के नेत्र सलान गांव के 22 वर्षीय युवक मनीष महर पुत्र कृष्ण सिंह की भी दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक नाइट क्लब में सैफ का कार्य करता था। इस दुखद हादसे पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गहरा दुख जताते हुए मृतक मनीष के परिजनों को शांतवना दी है। विधायक अधिकारी ने कहा यह एक दुखद हादसा था जिसमें हमारे क्षेत्र का एक होनहार युवक भी आग की भेंट चड़ गया। मामले में लोहाघाट विधायक ने गोवा व उत्तराखंड सरकार से मृतक युवक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। विधायक अधिकारी ने कहा युवक के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और दोनों सरकार मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक के परिजनों की सहायता करें ।विधायक अधिकारी ने कहा उनके स्तर से जो भी सहायता होगी वह हर संभव करेंगे। उन्होंने युवक की मौत पर दुख जताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।मालूम हो गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 23 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

जरूरी खबरें