Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

: लोहाघाट:रा0प्राथमिक विद्यालय बलाई की अध्यापिका पर दुर्व्यवहार के लगे आरोप एसएमसी अध्यक्ष ने कार्यवाही की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

Laxman Singh Bisht

Mon, Sep 9, 2024
रा0प्राथमिक विद्यालय बलाई की अध्यापिका पर दुर्व्यवहार के लगे आरोप एसएमसी अध्यक्ष ने कार्यवाही की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन लोहाघाट के रा0 प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक अध्यापिका पर क्षेत्र के अभिभावकों व एसएमसी अध्यक्ष ने दुर्व्यवहार करने व शिक्षण कार्य में सहयोग न करने के गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट को अध्यापिका पर कार्यवाही व स्थानांतरण की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोहरा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया उक्त अध्यापिका के द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य में सहयोग नहीं दिया जा रहा है तथा अभिभावकों व भोजन माता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उन्होंने बताया प्रशिक्षण हेतु आए प्रशिक्षणार्थियों से उक्त अध्यापिका के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया विद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गई टीम को विद्यालय बंद मिला उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा विद्यालय में शिक्षिका के कारण पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया है जिस कारण बच्चों का भविष्य अधर मे लटक गया है जिस कारण क्षेत्र के अभिभावकों में शिक्षिका के खिलाफ भारी आक्रोश है एसएमसी अध्यक्ष व अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए डीएम चंपावत, एसडीएम लोहाघाट,मुख्य शिक्षा अधिकारी से उक्त शिक्षिका पर कार्रवाई करने तथा स्थानांतरण अन्यत्र करने की मांग की है एसएमसी अध्यक्ष ने बताया कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पूर्व में भी अध्यापिका को निष्कासित किया जा चुका है वही अध्यापिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा और निराधार बताया है

जरूरी खबरें