Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

: लोहाघाट:श्री रामकृष्ण देव ठाकुर जी में बसी हुई थी श्री राम एवं श्री कृष्ण भगवान की आत्मा- स्वामी दिव्य कृपानंद /अद्वैत आश्रम मायावती में ठाकुर जी की मनाई गई 190वीं जयंती। 

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 2, 2025
अद्वैत आश्रम मायावती में ठाकुर जी की मनाई गई 190वीं जयंती। लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती में  श्री राम कृष्ण देव ठाकुर जी का 190 वां जन्मदिन अपूर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक पत्रिका प्रबुद्ध भारत के संपादक स्वामी दिव्य कृपानंद जी महाराज ने कहा जब इस धरती में अधर्म होने लगता है तब मनुष्य रूप में भगवान अवतरित होते हैं। इसी रूप में ठाकुर जी ने जन्म लिया था ।स्वामी विवेकानंद जी उन्हें अपना गुरु मानने से पूर्व उनमें व्याप्त तेज और दिव्यता की इस प्रकार का महापुरुष दूसरा भी हो सकता है, इसके लिये उन्होंने देश विदेश का भ्रमण किया ,उन्होंने पाया कि ठाकुर जी ही ऐसे महापुरुष हैं जिनकी देह लोक कल्याण के लिये बनी है। इस प्रकार का महापुरुष दूसरा भी हो सकता है इसके लिए उन्होंने देश-विदेश का भ्रमण किया। उन्होंने पाया कि ठाकुर जी में ही ऐसे महापुरुष हैं जिनमें भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण की आत्मा बसी हुई है ।ठाकुर जी के स्वभाव में इतनी दिव्यता व भव्यता थी की वह अपनी आध्यात्मिक शक्ति के बल पर लोक एवं परलोक को अच्छी तरह जानते थे। महिलाओं के लिये उनके मन में मां एवं काली मां के समान श्रद्धा का भाव देते हुए उन्हें पूरा सम्मान देते थे। इससे पूर्व आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुह्र्दयनन्द, धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद,स्वामी ध्यान ध्यानास्थानंद,स्वामी मधुरानंद, स्वामी एकविद्यानंद, स्वामी ज्ञानीसानंद ने सभी का स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर आयोजित भोज में पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भागवत पांडे राजेंद्र गहतोड़ी, कैलाश खर्कवाल, कमल राय, धर्म सिंह अधिकारी ,कुलदीप राय ,कीर्ति बगोली,आदि प्रमुख लोक मौजूद थे ।    

जरूरी खबरें