Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

: लोहाघाट:छोटे छोटे नियमित प्रयास सफलता की सीड़ी -राजू गड़कोटी/ राजकीय इंटर कॉलेज बापरु में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन .

Laxman Singh Bisht

Sat, Feb 15, 2025
राजकीय इंटर कॉलेज बापरु में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाराकोट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज बापरु में छात्र छात्राओं के करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य आंदोलनकारी एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी युवा अवस्था के दौरान अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक क्षेत्र में करते हुए अपने लक्ष्य को सुनियोजित और नियमित तरीके से हासिल करने की रणनीति बना कर तैयारी करनी चाहिए. गड़कोटी ने युवाओं को अपने लक्ष्य के लिए छोटे छोटे नियमित प्रयास, संयमित जीवन, अनुशासन, धैर्य और नैतिकता का परिचय देते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने कहा युवाओं के अंदर वह सब प्रतिभाएं छुपी हुई है जिसको वह दूसरे लोगों में देखते हैं. गड़कोटी ने आह्वान किया कि युवाओं को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए. गड़कोटी ने अनुशासित और संयमित दिनचर्या को लक्ष्य प्राप्ति हेतु पहली सीढ़ी बताया.इस अवसर पर होनहार छात्रों और माताओं को कमला नेहरु पुरस्कार दिये गये. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव पंत द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. संचालन पंचदेव पाण्डेय द्वारा किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठत प्रवक्ता राजेन्द्र गडकोटी, जगदीश अधिकारी, कृष्ण चंद्र खर्कवाल प्रकाश चंद्र जोशी प्रमोद राणा आर्येन्द्र गंगवार श्रीमती चंद्रा खर्कवाल चंद्रा अधिकारी श्यामला पुनेठा सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे.

जरूरी खबरें