Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

: लोहाघाट:डी0ए0वी0 लोहाघाट की अंशिका ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय किया टाप  विद्यालय का हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत कई होनहारो ने लहराया परचम

डी0ए0वी0 लोहाघाट की अंशिका ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय किया टाप डी0ए0वी0 स्कूल की होनहार छात्रा अंशिका खोलिया ने 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंशिका खोलिया के पिता महेश खोलिया अध्यापक व माता श्रीमती बीना खोलिया गृहणी है। अंशिका ने बताया कि परीक्षा की तैयारी में उनके माता-पिता व शिक्षकों का अहम योगदान है। अंशिका को यह उपलब्धि प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की सुनिधि राय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता का परिचय दिया। सुनिधि के पिता कुलदीप राय फार्मेसिस्ट हैं व माता श्रीमती गीता राय गृहणी हैं। हर्षित जोशी ने 94.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की। हर्षित के पिता दीपक जोशी व माता श्रीमती प्रभा जोशी इसी विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। हर्षिता अधिकारी ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर चैथा स्थान प्राप्त किया। हर्षिता के पिता कैलाश अधिकारी व्यवसायी व माता बीना अधिकारी डी0ए0वी0 में शिक्षिका हैं। सांची मुरारी 92.6 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा स्थान किया। सांची के पिता भास्करानंद मुरारी व्यवसायी हैं व माता सुनीता मुरारी गृहणी हैं। मीनाक्षी बोहरा 90 प्रतिशत अंक लाकर छठा स्थान किया। विद्यालय की आस्था बगौली ने सामाजिक विषय में 100 अंक प्राप्त किये। डी0ए0वी0 विद्यालय से कई होनहार बच्चे कर चुके अपनी योग्यता साबित। यह जिले का प्रथम सी0बी0एस0ई0 से सम्बद्ध विद्यालय है। विद्यालय के कई होनहार छात्र-छात्राओं का चयन प्रशासनिक सेवा, इंजिनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में हो चुका है। विद्यालय के बच्चों की उपलब्धि पर प्रबन्धक बी0सी0 मुरारी, प्रधानाचार्य यतेन्द्र सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी है।

जरूरी खबरें