: लोहाघाट:ग्राम पंचायत पाटन पाटनी का कूड़ा वाहन बीआईटीएम के पास गिरा खाई में चालक गंभीर रूप से घायल
ग्राम पंचायत पाटन पाटनी का कूड़ा वाहन बीआईटीएम के पास गिरा खाई में चालक गंभीर रूप से घायल
ग्राम सभा पाटन पाटनी का कूड़ा वाहन रविवार दोपहर को लोहाघाट पुल्ला रोड में बीआईटीएम के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया दुघर्टना मे वाहन चालक मुकेश राम निवासी राईकोट महर गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सुंदर राम व रमेश राम निवासी रायकोट महर मामूली रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची 112 के द्वारा तीनों घायलों को लोगों की मदद से 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां तीनों का उपचार किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक पाटन ग्राम पंचायत का कूड़ा वाहन uk03ca0127 टचिंग ग्राउंड से कूड़ा फेंक कर वापस आ रहा था तभी बीआईटीएम व कलीगाव के बीच वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा गनीमत रही वाहन पेड़ों में अटक गया अन्यथा हादसा जानलेवा हो सकता था घायलों को अस्पताल पहुंचने में 112 के कांस्टेबल तुलसी जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान कलीगांव नारायण पुजारी, ग्राम प्रधान चामी प्रकाश महर ,मनोज फर्त्याल व अन्य युवाओं के द्वारा मदद करी गई मालूम हो इस स्थान मे पहले भी वाहन दुर्घटनाए हो चुकी है
