Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:गुमदेश की कल्पना बनी असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तराखंड में हासिल की तीसरी रैंक 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jul 25, 2024
गुमदेश की कल्पना बनी असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तराखंड में हासिल की तीसरी रैंक लोहाघाट ब्लॉक के गुमदेश क्षेत्र की होनहार कल्पना ने उत्तराखंड में तीसरी रैंक हासिल करते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास की है कल्पना की शानदार उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है कल्पना ने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है कल्पना की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर स्नातकोत्तर की शिक्षा राजकीय विद्यालयो से हुई है कल्पना ने जीजीआईसी लोहाघाट से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद स्नातकोत्तर तक की शिक्षा लोहाघाट महाविद्यालय से ली जिसके बाद कल्पना ने घर में ही कठिन तैयारी कर नेट क्वालीफाई किया इस समय कल्पना लोहाघाट महाविद्यालय की डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी के दिशा निर्देश में पीएचडी कर रही है कल्पना के पिता निर्मल कुमार रा0 उच्च प्राथमिक विद्यालय इजड़ा में सहायक अध्यापक हैं तथा माता मुन्नी देवी रा0 प्राथमिक विद्यालय कॉलोनी में सहायक अध्यापिका है तथा कल्पना के पति वरगोली (चमदेवल) निवासी हिमांशु रा0 पॉलिटेक्निक ताकुला में व्याख्याता के पद पर तैनात है मालूम हो कल्पना का मायका बाराकोट ब्लॉक के कनयाना क्षेत्र में है कल्पना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सास ससुर व पति को दिया है कल्पना की शानदार उपलब्धि पर श्यामलाल विश्वकर्मा , जी सी विश्वकर्मा ,प्रकाश चंद्र ,पुष्कर राम कैलाश चंद्र जोशी, पुष्पा वर्मा, कल्पना जोशी, डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी आदि ने बधाई दी है

जरूरी खबरें