Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण कमियो को दूर करने के प्रधानाचार्य को दिए निर्देश

Laxman Singh Bisht

Sat, Feb 8, 2025
मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण कमियो को दूर करने के प्रधानाचार्य को दिए निर्देश शनिवार 8 फरवरी को चंपावत जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट व जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) मानसिंह ने लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने राजकीय इंटर कालेज किमतोली में साफ सफाई का ध्यान रखने एवं शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बमनकुड़ा में विद्यालय के रखरखाव एवं साफ सफाई ठीक पाई गई एवं विद्यालय में शैक्षिक स्तर में और सुधार लाने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया रा0प्रा विद्यालय हरखेड़ा में छात्रों के शैक्षिक स्तर ठीक पाया गया इसके साथ ही विद्यालय में पुराने भवन को ध्वस्त करवाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए गए तथा रा0प्रा विद्यालय नालिया में छात्र संख्या कम पाए जाने पर सीईओ के द्वारा क्षेत्र में सर्वे करते हुए सभी छात्रों को विद्यालय में प्रवेश करने के निर्देश दिए। जीआईसी विविल में छात्रों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया वही पनथूड़ा विद्यालय से एक अध्यापक को बलाई में व्यस्था हेतु भेजा गया गया है जिस पर उनके द्वारा बलाई विद्यालय के आसपास के विद्यालय से ही शिक्षण व्यस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों के द्वारा प्राथमिक स्तर पर संचालित निपुण भारत के कार्यक्रम के लोगो, उद्देश्य, प्रतिज्ञा,स्लोगन प्रदर्शित करने एवं मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत साफ सफाई का ध्यान रखते हुए मीनू के अनुसार एमडीएम तैयार करने, छात्रों के शैक्षिक स्तर में सुधार,सभी छात्रों की आई0डी बनवाने एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का नियमानुसार व्यय करने के सभी प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए तथा विद्यालय में पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने के भी निर्देश दिए गए

जरूरी खबरें