Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: लोहाघाट:आरडीसी प्रतिभागी कैडेट्स योगिता प्रथोली, अकिंत फर्त्याल एवं दीपांशु जोशी का हुआ भव्य स्वागत l देश के राष्टपति, प्रधानमंत्री, तीनों सेना के प्रमुखों एवं देश विदेश के अथितियों के सामने पी0 जी कॉलेज लोहाघाट के कैडेट्स को मिला सौभाग्य l 

Laxman Singh Bisht

Mon, Feb 17, 2025
आरडीसी प्रतिभागी कैडेट्स योगिता प्रथोली, अकिंत फर्त्याल एवं दीपांशु जोशी का हुआ भव्य स्वागत l देश के राष्टपति, प्रधानमंत्री, तीनों सेना के प्रमुखों एवं देश विदेश के अथितियों के सामने पी0 जी कॉलेज लोहाघाट के कैडेट्स को मिला सौभाग्य l स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के तीन कैडेट्स ने इस वर्ष की गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग किया l तीनों कैडेट्स के वापस आने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष के गणतन्त्र परेड के लिए 80 यूके बी एन एनसीसी की ओर से चयन प्रक्रिया की गयी थी, जिसमें कई कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था, और अन्तिम तीन में जगह बनाने में तीन कैडेट योगिता प्रथोली, कैडेट अकिंत फर्त्याल और कैडेट दीपांशु जोशी ने सफलता प्राप्त की। तीनों कैडेट ने कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद राजपथ जाने का रास्ता हांसिल किया और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कैडेट्स योगिता प्रथोली, अकिंत फर्त्याल एवं दीपांशु जोशी ने अपने अनुभवों का साझा करते हुए राजपथ की कड़ी चयन प्रक्रिया और मापदण्डों को साझा किया l जिसमें देश के राष्टपति, प्रधानमंत्री, तीनो सेना के प्रमुखों, देश विदेश के अथितियों एवं राजपथ पर उपस्थित जनता के बीच एनसीएस की परेड को प्रदर्शन करने का मौका मिला था प्राचार्य, प्रो. संगीता गुप्ता ने कहा कि आज यह महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाला पल है, यह पहली बार है जब एक सत्र में तीन कैडेट्स का चयन आरडीसी के पीएमआर के लिए हुआ हो और भविष्य में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और मेहनत और लगन से अधिक संख्या में प्रतिभाग करेंगे l डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि इस प्रदर्शन से निश्चित रूप से आने वाले समय में कैडेट्स में नये जोश का संचार होगा। लेफ्टिनेण्ट डॉ. कमलेश शक्टा ने कहा कि बटालियन के ओर से कैडेट्स को लगातार अवसर प्रदान किये जा रहे हैं, आने वाले समय में ऐसे कैडेट्स की संख्या में और वृद्धि होगी।इस अवसर पर महाविद्यालय के परिवार ने लेफ्टिनेण्ट डॉ. कमलेश शक्टा एवं आरडीसी प्रतिभागी कैडेट्स योगिता प्रथोली, अकिंत फर्त्याल एवं दीपांशु जोशी को ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी l इस अवसर पर पूर्व में एनसीसी से उत्तीर्ण हो चुके कैडेट्स भी उपस्थित रहे। इनमें विवेक श्रीवास्तव, रवि मनराल, सतीश, एसयूओ करन सिंह देव, यूओ रजनी सहित पचास से अधिक कैडेट्स उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें