: लोहाघाट के अभिनव का एआरटीओ के पद पर हुआ चयन

लोहाघाट के अभिनव का एआरटीओ के पद पर हुआ चयन
पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर लोहाघाट के अभिनव का एआरटीओ के पद पर हुआ चयन अभिनव की शानदार कामयाबी पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है लोहाघाट के मीना बाजार के वरिष्ठ व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी के सुपुत्र अभिनव गहतोड़ी ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की है उनका चयन एआरटीओ के पद पर हुआ है अभिनव बचपन से ही होनहार और कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं एवं पूर्व में भी लोवर पीसीएस परीक्षा पास कर जिला पूर्ति निरीक्षक के पद पर वर्तमान में पिथौरागढ़ जनपद में कार्यरत है, अभिनव के चयन से परिवार एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है.अभिनव अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां श्रीमती मंजू गहतोड़ी और पिता को देते हुए कहा जिस प्रकार एक पिता बच्चों की आवश्यकता को पूरा करने में पूरा सहयोग करते हैं ठीक उसी तरह मां बच्चे का लालन पालन एवं अपने कार्यों के साथ बच्चों में मनोबल और उसमें आत्मविश्वास जगाने और भरने का कार्य करती है.अभिनव ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनकी बहन अपूर्वा गहतोड़ी और दीपक कुमार एसपी सेंट्रल इंटेलिजेंस का भी पूरा सहयोग रहा है. वहीं राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी ने कहा भाई अभिनव की सफलता पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा करता हूं कि आप इसी प्रकार नई-नई ऊंचाइयों से होते हुए युवाओं के मार्गदर्शक और आदर्श बनकर हम सब का मान बढ़ाएंगे
