: लोहाघाट के अभिनव का सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन

लोहाघाट के अभिनव का सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन
लोहाघाट के मीना बाजार निवासी होनहार अभिनव गहतोरी ने अपनी कड़ी मेहनत से लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है अभिनव का सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है वही अभिनव की इस शानदार सफलता पर नगर में खुशी की लहर है नगर वासियों ने उन्हें बधाइयां दी है मालूम हो अभिनव ने बिना किसी कोचिंग के इस शानदार सफलता को हासिल किया है वही अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है अभिनव के पिता नीलांबर गहतोड़ी दुकान चलाते हैं और माता ग्रहणी है लोगों ने कहा अभिनव ने पूरे लोहाघाट क्षेत्र का नाम रोशन किया है शुभकामनाएं देने में पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,राजू गढ़कोटी ,गोविंद वर्मा , हेमराय, सतीश राजन ,दीपक राय, दीपक राय चंद्रशेखर उप्रेती सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दीं है
