: लोहाघाट के स्वप्निल बने रक्षा मंत्रालय डीआरडीए में इंटेलिजेंस ऑफीसर
लोहाघाट के स्वप्निल बने रक्षा मंत्रालय डीआरडीए में इंटेलिजेंस ऑफीसर
लोहाघाट नगर के रहने वाले होनहार छात्र स्वप्निल जोशी का चयन भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय डीआरडीए में इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए हो गया है स्वप्निल की शानदार सफलता पर नगर वासियों ने खुशी जताते हुए स्वप्निल को शुभकामनाएं दी हैं स्वप्निल की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी लोहाघाट से हुई है स्वप्निल के पिता जीआईसी चंपावत मे अध्यापक तथा माता डीएवी में अध्यापिका है स्वप्निल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है वही स्वप्निल की शानदार सफलता से युवाओं काफी खुशी का माहौल है
