: लोहाघाट:मानेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की मची धूम भक्तों का लगा ताता

मानेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की मची धूम भक्तों का लगा ताता
लोहाघाट क्षेत्र के पौराणिक ऐतिहासिक मानस खंड के विशिष्ट स्थान एवं आदि कैलाश यात्रा के प्रथम पड़ाव मांनेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति महाशिवरात्रि महापर्व की तैयारियां जोर शोर पर चल रही है महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर आज मंगलवार 25 फरवरी की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें गुमदेश डुगरा सेटी और डेसली व लोहाघाट के भक्तों द्वारा भजन कीर्तनों का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ बारह गांव खूना, बलाई , मझेड़ा, खेतीगाड़, कफ़लेख , चोढ़ा, चक्कू डुगरासेठी , कुलेठी, ढकना बडोला , पुनेठी के अलावा चंपावत चाराल एवं लोहाघाट क्षेत्र के शिव भक्त उत्साह के साथ सम्मिलित होंगे क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन बोहरा ने बताया 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजन अभिषेक, विशाल भंडारा एवं शिवपूजन किया जाएगा इसके लिए मठाधीश स्वामी धर्मराजानंद महाराज के दिशा निर्देश में मंदिर में साफ सफाई विद्युतकरण आदि का कार्य किया जा रहा है शिवभक्त बसंत रसियारा ने बताया कि रमोलीदयार के साथ ही खूना बोरा हाईस्कूल से भक्त सड़क मार्ग से भी मानेश्वर मंदिर पहुंच सकते हैं वही हर हर महादेव के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है कल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर सैकड़ो की संख्या में लोग महादेव के दर्शन करेंगे शिवरात्रि को लेकर भक्तों में बड़ा जोश है
