Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: चंपावत:लधियाघाटी की मेधावी छात्रा मीनाक्षी ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक। घाटी क्षेत्र के बच्चे अर्जित करते जा रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान।

Laxman Singh Bisht

Sat, Jan 20, 2024
लधियाघाटी की मेधावी छात्रा मीनाक्षी ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक। कुमाऊं विश्वविद्यालय ,नैनीताल से शिक्षा स्नातक(बी. एड.) में मीनाक्षी बिनवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी , लधीया घाटी के साथ-साथ चंपावत जिले का मान बड़ाया है । मीनाक्षी बिनवाल ने इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां पाई हैं। चंपावत जनपद के दूरस्थ लधिया घाटी के बिनवाल गांव में जन्मी मीनाक्षी बिनवाल बचपन से ही मेधावी रही हैं ।मीनाक्षी बिनवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाइयों एवं अपने गुरुजनों को दिया है ।मीनाक्षी बिनवाल के पिता वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज शक्ति फार्म में हिंदी अध्यापक हैं ,तथा माता श्रीमती रेवती बिनवाल कुशल गृहिणी के रूप में चोरगलिया, नैनीताल में कृषि कार्य करती हैं ।इनके बड़े भाई डॉक्टर हेमंत बिनवाल असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा दूसरे भाई  धीरेंद्र बिनवाल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से ही भौतिकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर तैयारी में जुटे हुए हैं । तीसरे भाई देवेश बिनवाल वर्तमान में जे. एन. सी .ए .एस .आर . बंगलौर से शोध कार्य कर रहे हैं ।और इनकी भाभी श्रीमती दीपिका खोलिया बिनवाल अंग्रेजी प्रवक्ता हैं। इस उपलब्धि पर लधिया घाटी में खुशी की लहर है ।मीनाक्षी बिनवाल आगे चलकर उच्च शिक्षा में मुकाम हासिल करना चाहती हैं  मीनाक्षी बिनवाल की उपलब्धि पर अनेक गणमान्य जनों द्वारा बधाई का सिलसिला जारी है।

जरूरी खबरें