: लोहाघाट:रा0 प्राथमिक विद्यालय मझेड़ा में एनपीआरसी की मासिक बैठक का आयोजन
रा0 प्राथमिक विद्यालय मझेड़ा में एनपीआरसी की मासिक बैठक का आयोजन
मंगलवार को लोहाघाट ब्लॉक के रा0प्राथमिकविद्यालय मझेड़ा में एनपीआरसी भूमलाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का मुख्य बिंदु भाषा ,गणित एवं एसएसटी विषय की मूलभूत दक्षताओं को सुलभता से बच्चों तक कैसे पहुंचाएं इस पर आधारित थी शिक्षिका निर्मला टम्टा द्वारा भाषा व गणित विषय पर अपने विचार रखें ,सरस्वती अधिकारी द्वारा गणित के इमारती प्रश्नों को हल करने व प्रश्न बनाने के नवीन व सरल बिधियो का प्रदर्शन किया
वहीं शिक्षक जीवन मेहता द्वारा बच्चों को व्यायाम व गणित के मानसिक खेल करवाए गए बैठक में उक्त विषय पर शिक्षक दीप जोशी ,चंचल सिंह व ओमप्रकाश द्वारा भी अपने-अपने विचार रखें गए वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की प्रियंका द्वारा सभी विषय पर विस्तारित रूप से अपने सुझाव और विचार रखें कार्यक्रम के अंत में शिक्षक दीप जोशी द्वारा सभी बच्चों व अध्यापकों को एफएलएन की प्रतिज्ञा दिलाई गई
बैठक में कैलाश चंद्र ओली, चंचल सिंह, दीप जोशी, ओमप्रकाश भट्ट, जीवन सिंह मेहता, निर्मला टम्टा, सरस्वती अधिकारी, प्रियंका रस्तोगी ,सरस्वती अधिकारी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही


