: सांसद अजय टम्टा ने लोहाघाट में बाल रामलीला का किया शुभारंभ
सांसद अजय टम्टा ने लोहाघाट में बाल रामलीला का शुभारंभ करते हुए रामलीला कमेटी के प्रयासों की करी सराहना
रामलीला कमेटी लोहाघाट के द्वारा रामलीला मंच में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय बाल रामलीला का सांसद अजय टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया सांसद टम्टा का रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व रामलीला कमेटी के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया सांसद अजय टम्टा ने रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित बाल रामलीला की सराहना करते हुए कहा कि मुझे पहली बार आयोजित बाल रामलीला का शुभारंभ करने में काफी खुशी हो रही है इस प्रकार के आयोजन से हमारी नई पीढ़ी हमारी संस्कृति के बारे में जानती है
तथा आगे को इन धरोहरों को संभालती है सांसद टम्टा ने कहा काली कुमाऊं के लोहाघाट क्षेत्र की रामलीला पूरे प्रदेश में अपना विशेष महत्व रखती है उन्होंने कहा लोहाघाट की रामलीला को 123 वर्ष पूरे हो चुके हैं जो कि काफी गौरव की बात है सांसद टम्टा ने रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता व रामलीला कमेटी ,महिलाओं व बुजुर्गों को धन्यवाद देते हुए कमेटी को फर्नीचर खरीदने के लिए सांसद निधि से डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा करी
वही बाल कलाकारों के द्वारा धनुष यज्ञ की रामलीला का शानदार मंचन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी इसके अलावा रूमा झूमा के कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी वहीं सांसद अजय टम्टा के द्वारा भी बाल रामलीला का आनंद लिया गया तथा बाल कलाकारों के लिए खूब तालियां बजाई वही पुरा रामलीला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा ,पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,सुभाष बगोली, सचिन जोशी,कैलाश बगोली ,प्रकाश राय,मुकेश शाह, भूपाल सिंह मेहता ,योगेश मेहता, प्रह्लाद सिंह मेहता, भीम दत्त बगोली, राजू गरकोटी, भागीरथ भट, गिरीश कुवर, किरन पुनेठा, रेनू गरकोटी ,सोनिया आर्य ,सरोज पुनेठा , संजय फर्त्याल, दीपक सहित कई लोग मौजूद रहे





