रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : मसूरी :दिल्ली के युवकों को युवती के साथ छेडछाड करना पडा भारी पुलिस ने सिखाया सबक।

मसूरी मे दिल्ली के युवकों को युवती के साथ छेडछाड करना पडा भारी पुलिस ने सिखाया सबक।
दिल्ली से मसूरी आये कुछ युवको ने मसूरी मंलिगार चौक के पास राह चलते एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। पुलिस ने युवकों की कार को जब्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। मसूरी मलिंगार मे कार में सवार पांच पर्यटक युवकों के द्वारा मलिंगार से अपने घर जा रही एक युवती पर अभ्रद कमेंट और छेडछाड करने की कोशिश की जा रही थी परन्तु मसूरी पुलिस की तत्परता और युवती की सुझबुझ से पाचो युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनको सबक सिखाने के साथ ही उनकी कार को सीज कर दिया और पाचो युवकों का धारा 81 में चालान किया गया। मसूरी लंढौर चौकी इंचार्ज राजकुमार बमोला ने बताया कि युवती से छेडछाड करने वाले पर्यटकों के खिलाफ कार्यवाही कर उनको कार सीज कर दी है उनको कड़ी चेतावनी दी गई है उन्होने बताया कि मसूरी में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अनुशासनहीनता की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों ने अपील की है अगर इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत 100 या 112 हेल्पलाइन नंबरों पर दे।