: लोहाघाट के राष्ट्रीय पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों को युवा भवन लोहाघाट में किया गया सम्मानित
लोहाघाट के राष्ट्रीय पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों को युवा भवन लोहाघाट में किया गया सम्मानित
बीते दिनों दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में हुई सब जूनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए चंपावत जिले की टीम में लोहाघाट के महिला व पुरुष कराटे टीम के खिलाड़ियों ने काता प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था सोमवार को जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के सचिव व कराटे कोच दीपक अधिकारी की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह में
मुख्य अतिथि बीआईटीएम के डायरेक्टर व सामाजिक कार्यकर्ता आनंद अधिकारी व विशिष्ट अतिथि दिनेश बिष्ट ने राष्ट्रीय पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों की पीठ थपथपाते हुए उन्हें सम्मानित किया मुख्य अतिथि आनंद अधिकारी ने कहा लोहाघाट के कराटे खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतकर उत्तराखंड व पूरे जिले का नाम रोशन किया है
जिसके लिए वह बधाई व ईनाम के हकदार है उन्होंने कराटे कोच दीपक अधिकारी के प्रयासों की सराहना करी तथा कराटे खिलाड़ीयो को हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा क्षेत्र के युवाओं से नशे से दूर रहने को अधिक से अधिक खेलों से जुड़ने की अपील करी अधिकारी ने कहा आज युवा खेलों के जरिए भी अपना भविष्य बना सकते हैं उन्होंने कहा अब उत्तराखंड सरकार ने
भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तुरंत नौकरी देने का प्रावधान जारी कर दिया है समारोह में समस्त कराटे खिलाड़ी मौजूद रहे वहीं कराटे खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि के सामने कराटे का शानदार प्रदर्शन किया



