Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट:दिल्ली आरडी परेड में शामिल हुई पीजी कॉलेज लोहाघाट की एनसीसी कैडेट बबीता रावत को उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के सर्वोच्च अध्यक्ष ने किया सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Fri, Feb 23, 2024
दिल्ली आरडी परेड में शामिल हुई पीजी कॉलेज लोहाघाट की एनसीसी सार्जेंट बबीता को उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के सर्वोच्च अध्यक्ष ने किया सम्मानित 26 जनवरी 2024 को दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई पीजी कॉलेज लोहाघाट की एनसीसी की सार्जेंट बबीता रावत को शुक्रवार को उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के सर्वोच्च अध्यक्ष मेजर जनरल मोहनलाल असवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनकी सराहना करी उन्होंने बताया आरडीसी परेड में शामिल होना बहुत बड़े गर्व की बात है यहां पहुंचने तक कैरेट को कई कड़ी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है उन्होंने सार्जेंट बबीता के उज्जवल भविष्य की कामना करी बबीता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता अपने साथियों व अपने गुरुजनों वह एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश सकटा को दिया सार्जेंट बबीता ने कहा दिल्ली आरडीसी परेड में शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है जिसे उन्होंने सभी के सहयोग व कड़ी मेहनत के बाद पूरा किया उन्होंने अन्य एनसीसी कैडेट्स को कड़ी मेहनत कर इस लक्ष्य को हासिल करने की अपील करी मालूम हो बबीता चंपावत जिले की पहली महिला एनसीसी कैडेट है जिन्होंने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में चंपावत जिले का प्रतिनिधित्व कर चंपावत जिले , लोहाघाट कॉलेज व अपने क्षेत्र कायल का नाम रोशन किया मालूम हो बबीता एक मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं तथा लोहाघाट ब्लॉक के दूरस्थ कायल सभा के लोजनी की रहने वाली है और बबीता के पिता वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं वहीं लोगों के द्वारा बबीता की शानदार सफलता पर  शुभकामनाएं दी गई

जरूरी खबरें