: लोहाघाट ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई

Laxman Singh Bisht
Mon, Apr 3, 2023लोहाघाट की बाल विकास परियोजना अधिकारी के 38 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
लोहाघाट की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी पंत के 38 वर्ष की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने पर बाल विकास विभाग के सहकर्मियों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी सीडीपीओ लक्ष्मी पंत ने कहा आज उन्हें खुशी भी हो रही है और अपने साथियों से बिछड़ने का दुख भी हो रहा है उन्होंने अपने सहकर्मियों से इमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाने को कहा
लक्ष्मी पंत ने कहा उन्हें अपने सहकर्मी बहुत याद आएंगे उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान उन्हें बहुत सहयोग मिला वही विभाग की ब्लॉक समन्वयक आशा सामंत ने कहा सीडीपीओ लक्ष्मी पंत एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थी उनके नेतृत्व में हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला उनके द्वारा विभाग व महिलाओं के उत्थान के लिए कई सराहनीय कार्य किए गए हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते
हैं मालूम हो सीडीपीओ लक्ष्मी पंत की गिनती जिले के ईमानदार अधिकारियों में होती है विदाई समारोह में पूर्व सीडीपीओ पाटी आशा जोशी ,सीडीपीओ चंपावत पुष्पा चौधरी, सुपरवाइजर कमला मरतोलीया, ब्लॉक समन्वयक आशा सामंत ,पुष्पा पाटनी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रीया शामिल रही


