: चम्पावत:स्वाला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत डीएम व एसपी ने दुर्घटनास्थल में ग्रामीणों की मदद से घायल को पहुंचाया अस्पताल

स्वाला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत डीएम व एसपी रेसक्यू अभियान मे मदद को आए आगे
रविवार सुबह टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मुर्गियां ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन एनएच से गिरकर करीब 200 मीटर नीचे धोन बडोली रोड में जा गिरा वाहन दुर्घटना में चालक ललित प्रसाद निवासी सुवालेख( पिथोरागढ़)की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेल्पर पंकज आर्य निवासी सुवालेख गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचाया गया वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बनबसा में होने वाले कार्यक्रम के लिए बनबसा जा रहे डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने दुर्घटना स्थल में जाकर ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायल व्यक्ति को खाई से निकलवाकर एनएच तक पहुंचवाया तथा मृतक के सव को निकाला जा रहा है फिलहाल हादसा कैसे हुआ किस वक्त इसका कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है वही तुरंत घायल की मदद को आगे आए ग्रामीणों की डीएम व एसपी ने सराहना की



