: बाराकोट :पहाड़ी से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
बाराकोट पहाड़ी से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत
शुक्रवार को बारकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया बाराकोट ब्लॉक के छीड़ाबास में एक युवक की पहाड़ी से फिसल कर गिरने से मौत हो गई उन्होंने बताया पुलिस ने सव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा है एसआई हरीश प्रसाद ने बताया घटना शुक्रवार देर शाम की है जहां छीड़ावास निवासी महेंद्र कुमार अपने जानवरों को लेकर जंगल जा रहा था इस दौरान फिसलन भरे रास्ते में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा एसआई हरीश प्रसाद ने बताया युवक की मौके पर ही मौत हो गई उन्होंने बताया सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया
