Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट के पारस ने एनडीए परीक्षा की पास सेना में बनेंगे अफसर

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 24, 2024
लोहाघाट के पारस ने एनडीए परीक्षा की पास सेना में बनेंगे अफसर लोहाघाट के होनहार छात्र पारस शर्मा ने एनडीए की परीक्षा पास की पास पारस अब भारतीय सेना में ऑफिसर बनेंगे पारस की शानदार कामयाबी पर लोहाघाट में लोगों ने खुशी जताते हुए पारस व उनके परिजनों को बधाइयां दी है मूल रूप से लोहाघाट के ठाटा गाव के रहने वाले पारस शर्मा सेरीगैर लोहाघाट में रहते हैं उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय सेना द्वारा आयोजित सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा को भी पास कर लिया है अपनी मेहनत व लगन के बल पर पारस अब भारतीय सेना में ऑफिसर बन पूरे लोहाघाट क्षेत्र का नाम रोशन करने जा रहे हैं पारस शर्मा इसी वर्ष ऑकलैंड पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्णेन की है और वर्तमान में लोहाघाट महाविधालय में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं पारस के पिता पिता रोहिताश शर्मा भी भारतीय सेना में अपनी सेवा देकर रिटायर हो चुके हैं और माता नीमा शर्मा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में शिक्षिका है और पारस के प्रेरणा स्रोत उनके दादा हरिश्चंद्र शर्मा आरईएस लोहाघाट से सेवानिवृत है वही पारस की शानदार कामयाबी पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी व्यापार मंडल अध्यक्ष लोहाघाट मनीष जुकरिया ,महासचिव विवेक ओली, अमित जुकारिया, ओपीएस लोहाघाट के प्रबंधक लोकेश पांडे, लोहाघाट महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी, विनोद मेहरा, शशांक पांडे, नारायण पुजारी सहित कई लोगों ने खुशी जताई

जरूरी खबरें