रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पाटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ मुजफ्फरनगर के मोहसीन को किया गिरफ्तार

पाटी पुलिस ने अवैध शराब के साथ मुजफ्फरनगर के मोहसीन को किया गिरफ्तारएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत थाना पाटी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को पाटी क्षेत्र के किमाडीधार के पास अभि0 मोहसीन पुत्र मौ0 अनीस नवासी साउथ खालापार थाना सदर कोतवाली मुजफ्रर नगर हाल किरायेदार जाकीर हुसैन उर्फ मुन्ना विसग रोड लोहाघाट के कब्जे से 50 पव्बे टेट्रा पैक देशीमशालेदार माल्टा शराब बरामद कर गिरफ्तार किया । आरोपी के थाना पाटी में धारा 60(1) एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में अपर उ0नि0 अन्तराम राणा थाना पाटी, हे0का0 रमेश गोस्वामी,का0 कमल गोस्वामी,का0 चालक दीपक सिंह शामिल रहे।