: बाराकोट:जीजीआईसी काकड़ (बाराकोट)की होनहार छात्रा उर्मिला को हाई स्कूल में 93.6% अंक लाने पर लोगों ने किया सम्मानित

जीजीआईसी काकड़ की होनहार उर्मिला को हाई स्कूल में 93.6% अंक लाने पर लोगों ने किया सम्मानित
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल परीक्षा में 93.6% अंक कल आने पर जीजीआईसी काकड़ (बाराकोट की होनहार छात्रा उर्मिला अधिकारी को लोगों ने सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की लोगों ने बताया उर्मिला आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं उनके पिता महेश सिंह अधिकारी बाराकोट ग्राम पंचायत के सरपंच हैं जिनकी आजीविका का कोई दूसरा साधन नहीं है तथा माता ग्रहणी है लोगों ने कहा उर्मिला ने यह सफलता अपनी मेहनत के बल पर हासिल की है उर्मिला ने कभी ट्यूशन तक नहीं पड़ा लोगों ने कहा उर्मिला ने अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है वहीं उर्मिला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है
