रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पिथौरागढ़:आदि कैलाश गोरी कुंड में फिसलने से गुजराती महिला की मौत।

आदि कैलाश गोरी कुंड में फिसलने से गुजराती महिला की मौत।पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास सोमवार को एक गुजराती महिला की पैर फिसलने से मौत हो गई है। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर सर्विसेज ने सूचना दी कि श्रीमती सलवा चुन्नीलाल(65) गुजरात की रहने वाली है । गौरीकुंड के पास वह फिसलकर गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई ।आदि कैलाश में चिकित्सा दल के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज द्वारा तत्काल बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) दिए जाने के बावजूद, श्रीमती चुन्नीलाल को बचाया नहीं जा सका ।उनके पार्थिव शरीर को जोलिंग काँग में सुरक्षित रखा गया है ओर आज महिला के शव को उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्र से चिकित्सा केंद्रं धारचूला लाया जाएगा।