: लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ मे पीएम श्री विद्यालय शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ मे पीएम श्री विद्यालय शिक्षक अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ पीएम श्री विद्यालय शिक्षक कर्मचारी अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुई विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट की अध्यक्षता तथा संदर्भदाता शिक्षक डॉक्टर सुधाकर जोशी व बृजेश सिंह ढेक के संयुक्त संचालन में कार्यशाला संपादित की गई कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट ने कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया तद्नतर संदर्भदाता
डॉ सुधाकर जोशी द्वारा पीएम श्री विद्यालयों का परिचय प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया की 5 सितंबर 2022 को पीएम श्री विद्यालय योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई जिसमें पूरे भारतवर्ष में 14500 पीएम श्री विद्यालय तथा उत्तराखंड राज्य में 225 तथा जनपद चंपावत में 11 विद्यालय चयनित किए गए जिसमें प्रथम चरण सात तथा द्वितीय चरण में चार विद्यालय चयनित हुए पीएम श्री विद्यालयों को की आवश्यकता उपादेयता तथा उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में कार्यशाला में जानकारी को विस्तृत रूप से सांझा किया गया वहीं द्वितीय संदर्भ दाता शिक्षक बृजेश सिंह ढेक द्वारा पीएम श्री विद्यालय के 6 स्तंभों पर जानकारी को सांझा किया गया उन्होंने पीएम श्री विद्यालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जिसमें आधारभूत संरचना , क्षमता और समावेश, व्यावसायिक हस्तक्षेप गुणवत्ता व नवाचार ,चाइल्ड ट्रैकिंग पर विस्तार से जानकारी दी गई वही
संदर्भ दाता डॉक्टर सुधाकर जोशी द्वारा स्वॉट एनालिसिस की जानकारी को सुंदर ढंग से कार्यालय में साझा किया जिसमें शिक्षिका मिस जोशी की कहानी के माध्यम से स्वाट की अवधारणा वह उसके कार्य क्षेत्र एवं महत्व को स्पष्ट किया गया प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट के द्वारा भी स्वाट एनालिसिस को विद्यालय व छात्र हित एवं स्वयं के विश्लेषण के लिए आवश्यक बताया कार्यशाला के अंत में प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय हेतु आवंटित होने वाली विभिन्न मदों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा गत वर्ष के अनुभव के आधार पर तत्संबंध में कार्य योजना को अत्यंत सुंदर ढंग से शिक्षक शिक्षिकाओं को समझाया गया ताकि विद्यालय विकास एवं छात्र हित से संबंधित कार्य प्रणाली सुवस्थित ढंग से संपादित हो सके अंत में प्रधानाचार्य द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए देते हुए शिक्षक/ कर्मचारी अभिमुखीकरण कार्यशाला के विधिवत समापन की घोषणा की इस अवसर पर शिक्षक पी डी मुरारी ,गणेश दत्त पंत ,नवीन भट्ट ,जगदीश चंद्र, कमलेश जोशी ,जीवन चंद्र राय, सुशील कुमार जोशी, भुवन सिंह, नीरज नाथ ,हिमांशु आर्य, गणेश सिंह बोहरा, ललिता वर्मा ,आशा पंत , चंदना देवपा ,गायत्री जोशी कार्यालय कर्मचारी अनुराग लेखक, स्मृति नेगी व नारायण दत्त जोशी उपस्थित रहे


