: लोहाघाट:जीआईसी मडलक में शिक्षकों की तैनाती एवं विद्यालय भवन निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम से की मुलाकात समस्या का दिया ज्ञापन
जीआईसी मडलक में शिक्षकों की तैनाती एवं विद्यालय भवन निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम से की मुलाकात समस्या का दिया ज्ञापन
लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मडलक लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है और विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है इस विद्यालय में सीमांत क्षेत्र के दर्जनों गांव के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते उनका भविष्य अधर मे लटका हुआ है वही विद्यालय भवन जर्जर होने के कारण कभी भी विद्यालय में हादसा हो सकता है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व अभिभावक लंबे समय से शासन प्रशासन से नए विद्यालय भवन निर्माण व शिक्षकों की तैनाती की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया
क्षेत्र की प्रमुख समस्या को लेकर क्षेत्र पंचायत भीम दत्त पंत के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चंपावत जाकर डीएम नवनीत पांडे से मुलाकात की और क्षेत्र की इस प्रमुख समस्या के समाधान की मांग की जन प्रतिनिधि ने कहा विद्यालय में दस में से पांच प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं तथा एलटी संवर्ग में एक पद रिक्त है जिस कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविस्य अधर में लटका हुआ है विद्यालय में प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा है जिससे विद्यालय प्रशासन को सुचारू ढंग से संचालित करने में काफी दिक्कतें आ रही है तथा इसके अलावा विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है
जिस कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के साथ किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है जन प्रतिनिधियो ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया 2019 से क्षेत्र की जनता सामाजिक कार्यकर्ताओं विद्यालय प्रबंधन समिति तथा जनप्रतिनिधि नए विद्यालय भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है उन्होंने कहा अगर जल्द इस पर सुनवाई नहीं होती है तो ग्रामीण जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी
उन्होंने डीएम से जल्द से जल्द विद्यालय भवन निर्माण व शिक्षकों की तैनाती की मांग की है इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की और जल्द समस्या के समाधान की मांग की सीमांत क्षेत्र में अब इस प्रमुख समस्या के समाधान की मांग जोर पकड़ते जा रही है अगर शासन और प्रशासन इस समस्या का जल्द समाधान नहीं करता है तो क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है क्योंकि मामला नोनिहालों के भविष्य से जुड़ा हुआ है शासन प्रशासन ने संज्ञान लेना चाहिए सिस्टमंडल में पुष्कर सिंह राजपूत, राजपाल सिंह सामंत, लक्ष्मी दत्त पंत, विक्रम सिंह सामंत, पूर्व ग्राम प्रधान प्रीतम सिंह, ग्राम प्रधान दीपा देवी, प्रेम सिंह, ग्राम प्रधान शिबराज राम, आदि मोजूद रहे



