Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

चंपावत:जनता मिलन में 85 शिकायतें दर्ज, जिलाधिकारी ने मौके पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट के शीतला माता मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी ने पैराफिट का कराया निर्माण।

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 20, 2025

शीतला माता मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी ने पैराफिट का कराया निर्माण।

कई वाहन हो चुके थे दुर्घटनाग्रस्त। लोगों ने पीडब्ल्यूडी से पैराफिट निर्माण की थी मांग।लोहाघाट के व्यस्ततम शीतला माता तिराहे के पास पेट्रोल पंप को जाने वाले मार्ग में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित जुकरिया व बिक्की ओली के द्वारा पीडब्लूडी लोहाघाट से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस स्थान पर पैराफिट निर्माण की मांग की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल के निर्देश पर आज पीडब्ल्यूडी के द्वारा उक्त स्थान पर पैराफिट का निर्माण कर दिया गया है। अमित जुकरिया ने बताया मीना बाजार की ओर से पेट्रोल पंप की ओर को जाने वाले वाहन चालक अक्सर वाहन मोड़ने के दौरान यहां पर दुर्घटना कर बैठते थे जिससे उनके वाहनों को काफी नुकसान पहुंच रहा था। जिस कारण यहां पर पैराफिट निर्माण की नितांत आवश्यकता थी ।अमित जुकरिया व बिक्की ओली ने बताया पीडब्लूडी लोहाघाट के द्वारा आज इस स्थान पर पैराफिट का निर्माण कार्य कर दिया गया है जिस कारण अब यहां पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त नहीं होंगे। जिसके लिए वह पीडब्लूडी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल को धन्यवाद देते है। जुकरिया ने बताया कल भी एक वाहन यहा पर क्षतिग्रस्त हुआ था।

जरूरी खबरें