: चंपावत के रमेश ने एक साथ तीन परीक्षा पास कर चंपावत जिले का नाम किया रोशन जेई परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया तीसरा स्थान

चंपावत के रमेश ने एक साथ तीन परीक्षा पास कर चंपावत जिले का नाम किया रोशन जेई परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया तीसरा स्थान
रमेश चंद्र जोशी ने किया चम्पावत जिले का नाम रोशन। चम्पावत जिले के बनलेख धूरा के रमेश चंद्र जोशी S/O स्व.ईश्वरी दत्त जोशी ने अपनी कड़ी मेहनत से तीन पदों पर सफलता हासिल की। रमेश ने तीन माह पूर्व फोरेस्ट विभाग पाटी में नियुक्ति ली है वर्तमान में ईओ के पद पर चयन होने के उपरान्त जे.ई.की परीक्षा में उत्तराखंड में तीसरी रैंक हासिल की है रमेश ने बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने के बाद अपनी कड़ी मेहनत से राज्य में तीसरी रैंक में जे.ई.की परीक्षा पास की। इन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई यूनिवर्सल स्कूल स्कूल चम्पावत से की। वही रमेश की इस शानदार सफलता पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी
