Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

पाटी:क्षेत्र पंचायत पाटी की बैठक में गूंजे ग्रामीण समस्याओं के मुद्दे।

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

चंपावत:उत्तराखंड के वन प्रमुख रंजन कुमार मिश्रा करेंगे चंपावत जिले का तीन दिवसीय दौरा।

लोहाघाट:24 दिसंबर को कांग्रेस फूकेगी भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व विधायक रेनू बिष्ट का पुतला

लोहाघाट:तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर में 500 से अधिक लोगों को राहत

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 17, 2025

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर में 500 से अधिक लोगों को राहत

“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत सिमल्टा से बहुउद्देशीय शिविरों का शुभारंभराज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चम्पावत में दिनांक 17 दिसम्बर से 30 जनवरी 2026 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में आयोजित किए जाने वाले बहुउद्देशीय शिविरों/कैंपों की श्रृंखला का शुभारंभ आज 17 दिसम्बर को तहसील चम्पावत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैदान, सिमल्टा से किया गया।इस अवसर पर आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया। शिविर में श्रम विभाग से 13, चिकित्सा विभाग से 100 से अधिक, महिला एवं बाल विकास से 30, ऊर्जा विभाग से 3, सहकारिता से 6, पशुपालन से 56, समाज कल्याण से 4, डेयरी विभाग से 70, वन विभाग से 19, राजस्व विभाग से 3, बैंक एवं वित्तीय संस्थानों से 6, ग्राम विकास विभाग से 10, पंचायती राज से 6, कृषि विभाग से 25, आयुष विभाग से 80, होम्योपैथी से 57, मत्स्य विभाग से 4, सेवायोजन विभाग से 11 तथा आपदा प्रबंधन विभाग से 17 लाभार्थियों को सेवाएँ प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त शिविर में 6 आधार कार्ड भी बनाए गए।शिविर के दौरान सैनिक कल्याण, शिक्षा विभाग, सिंचाई, गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पेयजल विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा भी अपनी-अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण की सुविधा भी ग्रामीणों को प्रदान की गई।जिलाधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बालिका जन्मोत्सव मनाने की पहल पर नन्ही बालिकाओं के साथ केक काटा गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को कृषि विभाग के सहयोग से कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराए गए।सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को “मेरी योजना पुस्तक” के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे नागरिक योजनाओं की जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकें।शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना गया, जिसमें 100 से अधिक शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष मामलों में भी शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि 17 दिसम्बर से 30 जनवरी 2026 तक जनपद चम्पावत के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविरों/कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे आमजन तक पहुँचाना है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर विभिन्न विभागों की सेवाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधाओं से वंचित न रह जाए।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चम्पावत श्रीमती अंचला बोहरा, जिला पंचायत सदस्य भंडारबोरा श्री शैलेश जोशी, मा0 विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ग्राम प्रधान सिम्लटा कांडा गिरीश पालीवाल, ग्राम प्रधान कठाड कमैला श्री पारस सिंह महर, ग्राम प्रधान चौकी श्रीमती गीता देउपा, ग्राम प्रधान फुंगर श्रीमती तुलसी जोशी, ग्राम प्रधान भण्डारबोरा अशोक सिंह, अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस.खाती, विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें