रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रीठासाहिब:मजदूरों का सत्यापन न करना पड़ा ठेकेदार को पड़ा महंगा 10 हज़ार का कटा चालान

मजदूरों का सत्यापन न करना पड़ा ठेकेदार को पड़ा महंगा 10 हज़ार का कटा चालान
एस पी चंपावत अजय गणपति द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के अभियान चलाकर सत्यापन करने हेतु निर्देश दिये गए है।एस पी के निर्देश पर चंपावत जिले के थाना रीठा साहिब पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में साल क्षेत्र में मजदूरों का सत्यापन न करने पर ठेकेदार मोहन चंद मिश्रा पुत्र कृष्ण चंद्र मिश्रा निवासी झिरौली बागेश्वर का पुलिस एक्ट मे चालान किया गया । थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया ठेकेदार द्वारा नखासा जिला संभल से मजदूर मंगा कर सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगाने का कार्य किया जा रहा था।पूर्व में दी गई चेतावनी के बाद भी ठेकेदार द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया था जिस पर ठेकेदार का पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।