: लोहाघाट:महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ सैलपैडू मैं सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ सैलपैडू मैं सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मडलक के ग्राम पंचायत सैलपैडू के सिद्धेश्वर बाबा मंदिर में सोमवार सुबह क्षेत्र की मातृ शक्ति के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है कथा व्यास आचार्य श्री गिरीशानंद शास्त्री के द्वारा सुनाई जा रही है आज सुबह मुख्य यजमान शेर सिंह सामंत सपत्नीक पूजा अर्चना में बैठे पं0खिलानंद कलौनी, शास्त्री विपिन जोशी व आचार्य चंद्रशेखर कलौनी के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई गई दोपहर बाद अचार्य गिरीसानंद नंद शास्त्री के द्वारा शिव महापुराण कथा भक्तों को सुनाई गई वही आयोजकों के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिव महापुराण को सफल बनाने की अपील की गई है
इस दौरान राजू पुनेठा, नर सिंह सौन, प्रेम सिंह राम सिंह ,टीका राम पंत ,शंकर सिंह, किशनानंद, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह, बद्री सिंह आदि मौजूद रहे
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मडलक के ग्राम पंचायत सैलपैडू के सिद्धेश्वर बाबा मंदिर में सोमवार सुबह क्षेत्र की मातृ शक्ति के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है कथा व्यास आचार्य श्री गिरीशानंद शास्त्री के द्वारा सुनाई जा रही है आज सुबह मुख्य यजमान शेर सिंह सामंत सपत्नीक पूजा अर्चना में बैठे पं0खिलानंद कलौनी, शास्त्री विपिन जोशी व आचार्य चंद्रशेखर कलौनी के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई गई दोपहर बाद अचार्य गिरीसानंद नंद शास्त्री के द्वारा शिव महापुराण कथा भक्तों को सुनाई गई वही आयोजकों के द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिव महापुराण को सफल बनाने की अपील की गई है
इस दौरान राजू पुनेठा, नर सिंह सौन, प्रेम सिंह राम सिंह ,टीका राम पंत ,शंकर सिंह, किशनानंद, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह, बद्री सिंह आदि मौजूद रहे