: चंपावत : राकेश मधुसूदन द्वारा निर्देशित व शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित लघु फिल्म ज्योति को मिला ब्रज फिल्म फेस्टिवल अवार्ड
चंपावत शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित लघु फिल्म ज्योति को मिला ब्रज फिल्म फेस्टिवल अवार्ड
उत्तराखंड की शिक्षा नीति पर आधारित लघु फिल्म ज्योति- शिक्षा का हक को ब्रज फिल्म फेस्टिवल समारोह में किया गया पुरस्कृत। चंपावत शिक्षा विभाग के द्वारा निर्मित इस लघु फिल्म के निर्देशक राकेश मधुसूदन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चित्र साधना व विश्व साधना केंद्र ब्रज प्रांत आगरा द्वारा आयोजित द्वितीय ब्रज फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियों में भारत के सभी राज्यों से कुल 118 लघु फिल्मों का नामांकन किया गया। जिसमें 42 फिल्में अंतिम रूप से चयनित की गई।
इसमें पहली तीन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में ज्योति फिल्म ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। फिल्म ज्योति सर्व शिक्षा अभियान के तहत चंपावत शिक्षा विभाग के सहयोग से बनाई गई है। लोहाघाट निवासी निर्देशक राकेश मधुसूदन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चंपावत जनपद के चंपावत एवं लोहाघाट क्षेत्र में संपन्न की गई है। जिसमें ज्योति राजन ने मुख्य अभिनय किया है। फिल्म के अन्य किरदारों में प्रियंका राजन, तेज सिंह बिष्ट, जीवन मेहता, नरेश राय, रश्मि आर्या आदि रहे।
फिल्म की कहानी डॉ अर्चना त्रिपाठी ने लिखी है। तो वही इस फिल्म के बेहतरीन फिल्मांकन एवं एडिटिंग का श्रेय मुख्य कैमरामैन इंद्रेश गुंबर उर्फ सिंटू भाई को जाता है। फिल्म के निर्देशक राकेश मधुसूदन ने ज्योति फिल्म की सफलता का श्रेय शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज को देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग एवं डॉ आनंद भारद्वाज के सहयोग से ही ज्योति जैसी शिक्षाप्रद फिल्म का निर्माण हो पाया है। जो बेटियों की शिक्षा पर विशेष रूप से बल देती हैं। फिल्म की सफलता पर डॉ आनंद भारद्वाज, जीवन मेहता, नरेश राय, सुरेश राजन, राजेंद्र मेहता आदि ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
सम्मान समारोह में पुरस्कार वितरण डॉ अरुण सक्सेना, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार, महानगर प्रचारक आलोक प्रकाश, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह, भारतीय चित्र साधना के अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।



