: लोहाघाट:पम्दा की श्वेता का डिप्टी जेलर के पद पर हुआ चयन गांव में खुशी की लहर

पम्दा की श्वेता का डिप्टी जेलर के पद पर हुआ चयन गांव में खुशी की लहर
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के पम्दा गांव की रहने वाली होनहार छात्रा श्वेता जोशी का चयन डिप्टी जेलर के पद पर हो गया है श्वेता का चयन होने पर गांव वह क्षेत्र में खुशी की लहर है सोमवार को श्वेता के मौसा मुकेश जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया श्वेता की प्राथमिक से 12वीं तक की शिक्षा जलंधर केंद्रीय विद्यालय से हुई है इस वक्त श्वेता डी यू से बीएससी ऑनर्स फिजिक्स की पढ़ाई कर रही है पढ़ाई के दौरान ही होनहार श्वेता ने यह उपलब्धि हासिल करी है इससे पूर्व श्वेता का चयन बन दरोगा के पद पर भी हो चुका है उन्होंने बताया श्वेता के पिता दिनेश चंद्र जोशी बीएसएफ में मेजर है तथा माता ग्रहणी है श्वेता ने यह सफलता बिना कोचिंग के हासिल करी है वही श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व अपने मौसा मुकेश जोशी को दिया है श्वेता की इस सफलता पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ,प्रकाश राय ,नंदा बल्लभ बगोली ,नागेंद्र जोशी, मुकेश जोशी ,राजू गढ़कोटी ,नवल किशोर, दुर्गेश जोशी ,नंदा बल्लभ जोशी ,दीपक जोशी ,नवीन जोशी आदि ने खुशी जताई है
