: लोहाघाट : नव प्रवेश रैली में शामिल प्राथमिक विद्यालय पऊं के छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मारकर किया गंभीर रूप से घायल
रैली में शामिल छात्र को बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से किया घायल हायर सेंटर रेफर
लोहाघाट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पउ के शिक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को विद्यालय के छात्रों की नव प्रवेश कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही जागरूकता रैली में शामिल विद्यालय के कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र धीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार को तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने राजकीय पॉलिटेक्निक के पास टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया दुर्घटना में घायल छात्र के सर व चेहरे में गंभीर चोटें आई है
विद्यालय के अध्यापक पुष्कर नाथ गोस्वामी व अन्य अध्यापकों के द्वारा छात्र को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया जहां छात्र का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया वही छात्र के परिजनों ने लोहाघाट थाने में बाइक सवार अफजाल के खिलाफ तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने सीबीजेड बाइक नंबर यूपी 20 AA 5662 को व बाइक चालक अफजाल को लोहाघाट थाने ले आई अफजाल लोहाघाट में लकड़ी ठेकेदार के वहां काम करता है वही लोगों ने पुलिस से तेज गति से चलने वाले बाइक सवारो में लगाम लगाने की मांग करी है

