Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

: बाराकोट: अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्थानों का किया शैक्षिक भ्रमण 

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 30, 2024
अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्थानों का किया शैक्षिक भ्रमण अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के 95 छात्र छात्राओं और आठ अध्यापको ने प्रभारी प्रधानाचार्य आशीष ओली के दिशा निर्देशन में शनिवार को आइटीबीपी लोहाघाट ,रा0पॉलिटेक्निक व खूबसूरत पर्यटक स्थल एबटमाउंट का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को आईटीबीपी लोहाघाट मे भारतीय सेना को लेकर तथा भारतीय सेना तथा अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के बारे में कई जानकारियां दी गई तो वहीं रा0 पॉलिटेक्निक में छात्र-छात्राओ को संस्थान के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां संस्थान के शिक्षकों के द्वारा दी गई इसके अलावा छात्र छात्राओं ने प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एबटमाउंट का जमकर आनंद उठाया तथा इस पर्यटक स्थल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की वहीं छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा आइटीबीपी कमांडेंट और राo पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया प्रधानाचार्य आशीष ओली के निर्देशन में भ्रमण को सफल बनाने में भ्रमण प्रभारी सरवन सिंह के अतिरिक्त श्रीमती पिंकी आर्या, पूनम भट्ट, गीता सांगुड़ी, किरण, दीपक रावत, बोहरा ममता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

जरूरी खबरें