Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : अल्मोड़ा का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कर वापस लौटे भूगोल विभाग के छात्र।

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 11, 2025

तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कर वापस लौटे भूगोल विभाग के छात्र। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट (चंपावत) के भूगोल विभाग द्वारा अल्मोड़ा जिले की सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया ।भूगोल विभाग की डॉक्टर सुमन पांडे के नेतृत्व में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 16 छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में स्थित धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का भ्रमण किया।जिसमें प्रथम दिन जागेश्वर मंदिर समूह ,चितई मंदिर एवं कसार देवी का भ्रमण किया गया तथा दूसरे दिन कोसी कटारमल स्थित कटारमल सूर्य मंदिर,नंदा देवी मंदिर एवं अल्मोड़ा नगर बाजार एवं बाजार क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिरों और नौलों (प्राकृतिक जल स्रोतों )का भ्रमण एवं दर्शन किया l इस शैक्षणिक भ्रमण की अध्यक्षता भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.लता कैड़ा ने की तथा डॉ. सुमन पांडे एवं शोध छात्र नवीन राय शिविर का मुख्य हिस्सा रहे lडॉ सुमन पांडे ने बताया प्रत्येक छात्र द्वारा पृथक पृथक संपूर्ण शैक्षणिक भ्रमण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसका शीर्षक, "अल्मोड़ा नगर का धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन" होगा l शैक्षणिक भ्रमण को सफलतापूर्वक संचालन करने के उपरांत लौटे विभाग के सदस्यों एवं छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर (प्रो.) संगीता गुप्ता ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की एवं भूगोल विषय की व्यावहारिकता पर विचार व्यक्त किए l अल्मोड़ा नगर के प्राचीन एवं पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण करने के उपरांत लोटी छात्राएं शैक्षणिक शिविर से प्रसन्नचित एवं उत्साही प्रतीत हुई,उन्होंने बताया कि उनका यह संपूर्ण शिविर बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजन रहा l

जरूरी खबरें