: लोहाघाट की सुष्मिता ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (जेआरएफ )परीक्षा

लोहाघाट की सुष्मिता ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (जेआरएफ )परीक्षा
चंपावत जिले के लोहाघाट की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्र में अपनी मेहनत ,लगन व प्रतिभा के दम पर नए आयाम छू रही है लोहाघाट की रहने वाली होनहार सुष्मिता जोशी जिन्होंने यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है मूल रूप से चोमेल क्षेत्र के रहने वाले असम राइफल में कार्यरत नायब सूबेदार चंद्र बल्लभ जोशी और दीपा जोशी की पुत्री सुष्मिता जोशी ने अपनी आठवीं तक की शिक्षा ऑकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट तथा 12वीं तक की शिक्षा श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज देहरादून से की
सुष्मिता ने कम्युनिटी साइंस विषय से गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर से ग्रेजुएशन कर मास्टर्स एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट विषय से पी जे टी एम यू हैदराबाद से आईसीएआर जेआरएफ उत्तीर्ण की वर्तमान में सुष्मिता यूजीसी नेट जेआरएफ उत्तीर्ण कर एक्सटेंशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट विषय से एस डी ए यू एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है सभी क्षेत्रवासियों ने सुष्मिता की शानदार सफलता पर बधाइयां देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी है













