: टनकपुर:मुख्यमंत्री धामी ने किया मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ / मेले को पूरे वर्ष भर चलाने का प्रयास जारी :सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने किया मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने ठुलीगाड़ में मां पूर्णागिरि को नमन करते हुए भव्य समारोह में उत्तर भारत के सबसे बड़े मेले का शुभारंभ किया सीएम धामी ने कहा 93 दिन तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके पूरे प्रयास किए गए हैं कहा उनका पूरा प्रयास है मेला सिर्फ 3 महीने नहीं पूरे वर्ष भर चले
जिसमें देश के हर कोने से श्रद्धालु आए व माता पूर्णागिरि के दर्शन करें इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा सभी अधिकारियों को मेले मे पेयजल, विद्युत, यातायात, चिकित्सा तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा यात्रियों के साथ साथ व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए तथा अधिकारियों से मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली कहा चंपावत जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों को धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में सर्किट की तरह विकसित किया जा रहा है
ताकि मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालु इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सके इसके लिए सरकार प्रयासरत है मुख्यमंत्री ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद सब पर बना रहे समापन के बाद मुख्यमंत्री देहरादून को रवाना हुए वही आज मेले के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए मालूम हो 3 महीने तक चलने वाला मेला जिला पंचायत चंपावत की देखरेख में संपन्न किया जाता है
उद्घाटन समारोह में रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा, जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, चंपावत भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मंदिर समिति अध्यक्ष किसन तिवाड़ी, पालिका अध्यक्ष बिपिन बर्मा, बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी,प्रभारी डीएम जयवर्धन शर्मा ,एसपी अजय गणपति , सीडीओ संजय कुमार सिंह, एएमई जिला पंचायत तेज सिंह सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इस दौरान मां पूर्णागिरि के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा





















